Home राज्यों से दिल्ली पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

news_image

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को रविवार को श्रद्धाजंलि दी और कहा कि भारत के लोग उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे.

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. शाह ने ट्वीट किया, साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. भारत उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।