Home हलचल इधर-उधर ग्राम पंचायत कनेरी मे धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

ग्राम पंचायत कनेरी मे धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

news_image

मोहनलालगंज---भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 131 वी जयंती ग्राम पंचायत कनेरी के भीम बस्ती में धूमधाम से मनाई गई । जिसका आयोजन चन्द्रशेखर मुंशी, राकेश, अनिल, प्रदीप कनौजिया, सुशील, सुरेश, रामजीत, आकाश चन्द्रा ने किया । इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर वहां आए हुए लोगों ने बाबा साहेब को याद किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर मुंशी ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक होने पर जोर दिया। वही इस कार्यक्रम मे ग्राम वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l कार्यक्रम मे आए हुए लोगों ने बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष में अपने अपने विचार व्यक्त किए l जिस कड़ी मे ग्राम प्रधान बृजेश वर्मा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा हुआ प्रेरणा का एक श्रोत है। उन्होंने दलितों ,शोषितो ,वंचितो और गरीबों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। वही चन्द्रशेखर मुंशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विपरीत परस्थितियों का सामना करके कई विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की । उन्होंने ने कहा की बाबा साहेब ने समाज में हमेशा बराबरी की बात की और दलित, शोषित-वंचित वर्ग के बराबरी के प्रतिनिधित्व की वकालत की । कार्यक्रम मे ग्रामीण बालक और बालिकाओ द्वारा मनमोहक नृत्य व गीत भी प्रस्तुत किए गए । वही बालक व बालिकाओ के उत्साहवर्धन हेतु आयोजको द्वारा उन्हे पेन और कापी पुरस्कार स्वरूप दिया गया । कार्यक्रम मे अच्छी तादाद मे ग्रामीण महिला व-पुरुष उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे आये हुए लोगो को प्रसाद के रूप मे खीर , पूड़ी व सब्जी वितरित की गई ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।