Home राज्यों से दिल्ली NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा- न्यायपालिका पर की गई गोगाई की टिप्पणियां चौंकाने वाली

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा- न्यायपालिका पर की गई गोगाई की टिप्पणियां चौंकाने वाली

news_image

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को भारत के पूर्व चीफ जस्टिस और राज्यसभा सांसद रंजन गोगाई की ओर से न्यायपालिका को लेकर की गई कथित टिप्पणियों को चौंकाने वाला और चिंताजनक करार दिया. वहीं, नासिक में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गोगोई के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही कहा कि पूर्व चीफ जस्टिस को अपने कार्यकाल के दौरान के उदाहरण देकर समझाना चाहिए कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं?

उन्होंने कहा, ''हालांकि, अब वह बीजेपी के आशीर्वाद से राज्यसभा सदस्य हैं. आप कई वर्षों तक न्यायपालिका का हिस्सा रहे हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद आप ऐसा कहते हैं.''

 

गोगोई ने कथित तौर पर कहा था कि न्यायपालिका जीर्ण स्थिति में है और मुकदमों के लंबित रहने को लेकर चिंता व्यक्त की थी.

 

पुणे में एक कार्यक्रम से अलग शरद पवार ने कहा, ''पिछले हफ्ते, मैंने कहीं पढ़ा था कि प्रधानमंत्री ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की एक बैठक के दौरान कहा था कि भारतीय न्यायपालिका का स्तर काफी उच्च है. हम सभी इस पर खुशी महसूस करते हैं. हालांकि, देश के पूर्व प्रधान न्यायधीश द्वारा दिया गया बयान बेहद चौंकाने वाला है, जिन्हें अब राज्यसभा भेजा गया है. मैं ये नहीं जानता कि क्या उन्होंने न्यायपालिका की सच्चाई को बताने का प्रयास किया?''

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।