Home युवा शिक्षा मांग : 7 फरवरी से स्कूल खोलने का आदेश जारी करे योगी सरकार

मांग : 7 फरवरी से स्कूल खोलने का आदेश जारी करे योगी सरकार

news_image

लखनऊ, 31 जनवरी। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश ने बाल विशेषज्ञों एवं अभिभावकों के सुझाव पर उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से बंद पड़े स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से आज पुनः एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। यह जानकारी एसोएिसशन के अध्यक्ष अतुल कुमार ने दी। श्री अतुल ने कहा कि नई दिल्ली के लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन कुमार ने उमर उजाला फाउंडेशन व यूनिसेफ की ओर से ‘ओमिक्रॉन-कोरोना और हमारे बच्चे’ विषय पर आयोजित वेबिनार पर बोलते हुए कहा कि ‘‘माता-पिता एक तरफ बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं तो दूसरी तरफ घर में बंद बच्चों की घटती सक्रियता भी उनकी चिंता बढ़ा रही है। इस परिस्थति में यदि फैसला लेना हो तो बच्चों को स्कूल भेजना ही सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने यह भी कहा बच्चों को स्कूल भेजें, डरें नहीं।’’ यहाँ उल्लेखनीय है कि इस वेबिनार में कई अभिभावक न केवल शामिल हुए बल्कि उनकी भी राय थी कि बच्चों के हित में सरकार को अति शीघ्र स्कूलों को खोल देना चाहिए। श्री अतुल कुमार ने यह भी बताया कि प्री स्कूल एसोसिएशन ने भी कहा है कि प्री-प्राइमरी के 70 फीसदी से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन शिक्षा में रूचि नहीं ले रहे हैं। इस एसोसिएशन के अनुसार स्कूल से दूर रहने की वजह से बच्चे चिड़चिड़े और जिद्दी हो चुके हैं। व्यावहारिक ज्ञान जैसे, उठना, बैठना, लंच करना आदि नहीं सीख पा रहे हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों में संवाद व संबंध स्थापित नहीं हो पा रहा है। इससे उनमें मानसिक समेत व्यवहारिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में सरकार को 7 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश देकर बच्चों के साथ न्याय करना चाहिए।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।