Home विविध अपराध युवती की जलाकर नृशंस हत्या

युवती की जलाकर नृशंस हत्या

news_image

(सुनील गुप्ता)

रायबरेली में बीते दिनों हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज ढाबे के पीछे बने बाग में छात्रा का अधजला शव मिला था। जिसकी जांच में पाया गया कि युवती की जला कर हत्या हुई जिससे जिला प्रशासन सवालों के घेरे में आ रहा है। उसी के चलते बीते दिन  ग्रामीणों ने मृतका का शव लखनऊ -प्रयागराज नेशनल हाइवे पर रखकर प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।बीते दिन आईजी जोन एस के भगत इसी प्रकरण में घटनास्थल पर पहुचे थे ।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमार्टम में तैनात रहे डॉक्टर ने नशे की हालत में इस पोस्ट मार्टम को अंजाम दिया है जिससे आयी रिपोर्ट गलत है प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की यह भी मांग है कि मृतका छात्रा के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा सरकार मुहैय्या कराए की बीते शनिवार को रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में गोपाल ढाबा के पीछे बने एक बाग में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया था जिसको लेकर मौके पर फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी 1 दिन बीत जाने के बाद शव की शिनाख्त बीएससी की छात्रा बछरावां निवासी के रूप में हुई जो कॉलेज से ही 2 दिन पहले ही गुमशुदा थी शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से नाखुश परिजनों व ग्रामीणों ने गतदिनो लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बछरावां में शव को रखकर जाम लगाया और सरकार विरोधी नारे लगाए तथा यह भी मांग की कि पोस्टमार्टम दोबारा किया जाए और पीड़ित परिवार को सरकार मुआवजा मुहैया कराए और जांच जल्द से जल्द कर हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जिसे पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया। इसके साथ भारी पुलिस बल और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।