Home विविध स्वास्थ्य होम्योपैथिक दवाये गुर्दे की पथरी और आसाध्य रोगों मे रामबाण

होम्योपैथिक दवाये गुर्दे की पथरी और आसाध्य रोगों मे रामबाण

news_image

* संवाददाता *

बछरावां रायबरेली- होम्योपैथिक की दवाई अगर सही लक्षण मिल जाए तो मरीजों पर तुरंत अपना प्रभाव दिखाती हैं जहां एलोपैथी की दवाइयां अपनी क्षमता से दर्द निवारण नहीं कर पाती वही होम्योपैथिक दवाएं जादू की तरह काम करती हैं ।आज होम्योपैथिक का प्रभाव गांव-गांव तक बढ़ रहा है। वही आम जनमानस में होम्योपैथिक दवाओं के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।मिली जानकारी के अनुसार रिंकू मिश्रा( 35 )जो कि पेशे से ड्राइवर है और अपनी गाड़ी व्यक्तिगत कार्यों में चलाया करते हैं। उन्हे लगभग 3 महीने से किडनी स्टोन बड़े साइज में था। एलोपैथिक दवाओं से लाभ न मिलने के कारण उन्होंने होम्योपैथिक की शरण ली जहां होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा एसबीएल कंपनी द्वारा निर्मित क्लियर स्टोन एवं अन्य होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से उनकी पथरी तीन टुकड़ों में विभाजत होकर निकल गई एवं पथरी निकलते ही उन्हे दर्द में निजात मिल गई ।इस बारे में बातचीत करने पर होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़े बछरावाां के मनोज मिश्रा ने बताया की गुर्दे की पथरी में कई होम्योपैथिक दवाइयां काफी कारगर है। उन्होंने बतायाा कि होम्योपैथिक दवाएं गुर्दे के रोगों पर रामबाण और जादुई काम करती हैं और गरीबों के लिए सस्ती और सुलभ हैं। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा सेेेे पथरी जैसी दर्दनाक बीमारी से लोगो को  निजात दिलाई जा सकती है। वही क्लियर स्टोन दवा निर्माता कंपनी एसबीएल के जोनल मैनेजर मनोज कुमार ने बताया उनकी कंपनी गुणवत्ता युक्त होम्योपैथिक दवाओं की निर्माता कंपनी है जिसका मकसद सेवा भावना से आम जनमानस को कम कीमत एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।