Home विविध स्वास्थ्य केवल 30 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना का पहला टीका

केवल 30 करोड़ लोगों को लगेगा कोरोना का पहला टीका

news_image

कोविड 19 वैक्सीन के तैयार होने की खबरों के बीच देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए सरकार ने 30 करोड़ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि केंद्र सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कोविड -19 वैक्सीन के रोल-आउट की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने 30 करोड़ भारतीयों को पहले वैक्सीन शॉट्स देने की सिफारिश की है। इस समूह में 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स और 27 करोड़ आम लोगों को शामिल किया गया है, जो एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा तय किए गए हैं।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।