Home विविध पर्यटन बारिश के दिनों को बनाना है यादगार तो करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

बारिश के दिनों को बनाना है यादगार तो करें इन खूबसूरत जगहों की सैर

news_image

बारिश का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है। इस मौसम में लोग फैमिली के साथ समय बिताते हैं। इन दिनों में भीड़भाड़ से दूर किसी खूबसूरत जगह की सैर करना भी काफी अच्छा आइडिया है। इससे थोड़ी आउटटिंग भी हो जाएगी और आप बारिश का भरपूर मजा भी ले सकेंगे। चलिए आज हम आपको कुछ एेसी जगहों के बारे में बताते हैं जो मानसून सीजन के लिए बैस्ट है।

1. भीमताल
PunjabKesari
उत्तराखंड में स्थित भीमताल काफी खूबसूरत जगह है। यहां की खासियत है भीमताल झील। यहां जाकर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

2. फागू
शिमला से कुछ दूरी पर स्थित फागू हिल स्टेशन मानसून सीजन के लिए बैस्ट है।  इस मौसम में यहां जाने का अलग ही मजा है। यहां की हरी-भरी घाटियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।

3. नांगल वेटलैंड
पंजाब में स्थित नांगल वेटलैंड सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम के पास है। बारिश के मौसम में झील और नदी के बीच काफी पानी होता है जो देखने में रोमांचक लगता है।

4. अल्मोड़ा
उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा में मानसून के दिनों में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। यहां पर बारिश भी कम होती है। एेसे में आप यहां फुल एन्जॉय कर सकते है।

5. कसौली
PunjabKesari
कसौली में सारा साल लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इस मौसम में यहां भीड़ बढ़ जाती है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच हल्की-हल्की बारिश में घूमने का अलग ही मजा है।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।