Home विविध पर्यटन पानी के ऊपर तैरता है यह गांव, यहां नहीं है एक भी सड़क

पानी के ऊपर तैरता है यह गांव, यहां नहीं है एक भी सड़क

news_image

हर किसी को नई-नई जगह देखने का बहुत शौक होता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी नई जगह की तलाश कर रहे हैं तो नीदरलैंड का गिएथ्रून गांव आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस गांव की खासियत यह हैं कि यहां आने-जाने के लिए सड़के नहीं है। एक बार इस गांव की सैर करने के बाद आप हर वीकेंड में यहीं आना चाहेंगे।नीदरलैंड के गिएथ्रून गांव में आने-जाने के लिए सड़के नहीं है बल्कि लोग नाव से इस गांव तक पहुंचते है। यह खूबसूरत गांव चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है। दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस के नाम से मशहूर इस गांव में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां नांव पर बैठकर पूरा गांव को घूमना किसी रोमांच से कम नहीं लगता।इस देश को पोल्यूशन फ्री गांव में से भी एक माना जाता है क्योंकि यहां एक भी गाड़ी या बाइक नहीं है। अगर यहां किसी को कहीं जाना होता है तो वह नांव का का ही सहारा लेता है।भले ही यहां बाइक या गाड़ी न हो लेकिन एक कहीं पर जल्दी जाने के लिए यहां इलेक्ट्रिक मोटर नांव की सुविधा मौजूद है। इतना ही नहीं, इससे ज्यादा शोर भी नहीं होता, जिससे लोगों को भी कोई शिकायत नहीं होती। आपको यहां केवल बतखों और चिड़ियों की ही आवाज सुनाई देगी।यहां नहरों के ऊपर 176 छोटे-छोटे लकड़ी के पुल बनाए गए हैं, जोकि इस गांव की सादगी और खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। पुल के साथ-साथ यहां देखने के लिए कई एतिहासिक इमारतें, भी हैं। इसके अलावा आप यहां टेस्टी-टेस्टी खाने का मजा भी ले सकते हैं।सर्दियों में यहां कि नदियां बर्फ से ढक जाती है, जिसमें आप स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं। विंटर सीजन घूमने के लिए आप इसे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।सर्दियों में यहां कि नदियां बर्फ से ढक जाती है, जिसमें आप स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं। विंटर सीजन घूमने के लिए आप इसे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।