Home विविध पर्यटन हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाइवे पर यादगार रहेगा आपका सफर

हिंदुस्तान-तिब्बत नेशनल हाइवे पर यादगार रहेगा आपका सफर

news_image

ट्रेवल करने वाले अकसर मंजिल से ज्यादा अपने सफर को पसंद करते हैं। सफर का मजा तब और बढ़ जाता है जब दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकला जाए। वैसे तो भारत में बहुत ही बड़े-बड़े और अच्छे हाइवे हैं लेकिन रोड ट्रिप का मजा तो कुछ खास एडवेंचर वाली रोडों पर ही आता है। आज हम आपको एक ऐसे ही हाइवे के बारे में बताएंगे जहां का सफर आपकी यादों में हमेशा के लिए बस जाएगा।
 
बात करते हैं हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाइवे 22 (NH22) की ये हाइवे बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है। इस हाइवे की शुरूआत होती है हरियाणा के अंबाला से जो सीधा चंडीगढ़, शिमला, स्पीति वैली होते हुए तिब्बत बॉर्डर के गांव खाब पर खत्म होती है। हिंदुस्तान-तिब्बत रोड का सफर कोई आम सफर नहीं होता। अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस रोड पर अपनी गाड़ी से जा सकते हैं यकीन मानिए इस रोड का सफर आपको किसी हॉलीवुड फिल्म के एडवेंचर सफर की तरह ही लगेगा... बड़े-बड़े पहाड़ों के बीच से पतली संकरी सड़कों पर गाड़ी चलाना आसान नहीं होता। एक तरफ पहाड़ तो दूसरी तरफ गहरी खाई.... और चारों तरफ खूबसूरत नजारे.. लेकिन आप एडवेंचरस रोड ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो ये हाइवे आपका इंतजार कर रहा है।
आइये आपको हम इस रोड के सफर की कुछ खास बातों को बताते हैं जिसे जानकर आप एक बार यहां जरूर जाना चाहेंगे-
 
यहां जाने के लिए आप अपने सफर की शुरूआत चंड़ीगढ़ से कर सकते हैं। ये शहर बहुत ही खूबसूरत है जहां पर आप अपनी रोड ट्रिप के दौरान ठहर सकते हैं। यहा पर घूमने के लिए सुखना लेक, रोज गार्डन, रॉक गार्डन, आदि आप घूम सकते हैं।
चंड़ीगढ़ के आगे के सफर में कई सारे ढाबे मिलेंगे तो बेहतर होगा यहां से खाकर निकलें जिससे आगे के सफर में आपको इस चीज़ के लिए परेशानी न उठानी पड़े। चंडीगढ़ से शिमला की दूरी 113 किमी है जिसे आप 3-4 घंटे में आसानी से कवर कर सकते हैं।
 
शिमला में भी आप रूक सकते हैं यहां भी घूमने फिरने के लिए बहुत चीजें हैं। सबसे ज्यादा तो यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। आगे के सफर में आप सांगला के लिए निकलेंगे।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।