Home विविध लखनऊ-उ. प्र. रंग मंच एवं कार्यक्रम 51 किलो के लड्डू का भोग संग विराजे गणपति

51 किलो के लड्डू का भोग संग विराजे गणपति

news_image

बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर परिसर में  गणेश चतुर्थी से गणपति का दस दिवसिय  उत्सव प्रारम्भ हुआ। पंडित दिनेश दीक्षित, पंडित दिनेश मिश्र ,आचार्य पवन मिश्र ने    पारंपरिक रूप से पूजन हवन के साथ गौरी पुत्र का श्रृंगार किया । विध्न विनाशक को कोरोना  जैसी महामारी से मुक्ति हेतु विघ्नहर्ता  स्वरूप में आव्हान किया गया। प्रबंधक आर के शर्मा जी ने बताया कि प्रतिदिन गणपति का नवीन वस्त्र श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों की भक्ति के अनुसार प्रतिदिन अनेकानेक भोग जो कम से क्रम 21 किलो का होगा। जिसमें आज भक्तों के द्वारा 51 किलो के लड्डू का भोग गणपति को अर्पित किया गया। जो रात्रिकालीन आरती के उपरांत भक्तों को वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।