Home विविध लखनऊ-उ. प्र. रंग मंच एवं कार्यक्रम उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव लखनऊ एक्सपो के तहत न्यू कानपुर यूथ क्लब के सहयोग से सम्मान समारोह

उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव लखनऊ एक्सपो के तहत न्यू कानपुर यूथ क्लब के सहयोग से सम्मान समारोह

news_image

 नवंबर :उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव लखनऊ एक्सपो के तहत न्यू कानपुर यूथ क्लब के सहयोग से सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्चना नैथानी घिल्डियाल वरिष्ठ प्रोफेसर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय तथा प्रोफेसर कमान सिंह  भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय व मुनालश्री विक्रम बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अब्दुल कलाम स्मृति सम्मान से सम्मानित विद्वान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रमोहन नौटियाल, राष्ट्रकवि चंद्र कुंवर बरतवाल स्मृति सम्मान कवित्री सुश्री रेखा रावत बोरा , सितार वादक तजम्मूल खान स्मृति सम्मान वायलिन वादक श्री किशन शाह, पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मृति सम्मान कैप्टन दिलबर सिंह नेगी, समाजसेवी दशरथ सिंह बिष्ट स्मृति सम्मान युवा व्यवसाई श्री मदन बलोदी, पत्रकार श्यामाचरण काला स्मृति सम्मान छायाकार अमर उजाला
 श्री इमरान, छायाकार शाहजी स्मृति सम्मान छायाकार दैनिक जागरण श्री रंगनाथ, कथक नृत्यांगना कपिला राज स्मृति सम्मान नृत्यांगना नेहा श्रीवास्तव आदि को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि डॉ अर्चना नैथानी घिल्डियाल का सम्मान पुष्प  व प्रतीक चिन्ह देकर मेला संयोजक जोया सिद्दीकी ने किया मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह के सम्मान कला और कलाकारों में जोश भर देते हैं कुछ नया करने के लिए प्रेरित रहते हैं सही समय पर सही सम्मान मिलने से उनकी ऊर्जा दुगनी हो जाती है मुनाल संस्था के संस्थापक निदेशक मुनालश्री विक्रम बिष्ट द्वारा इस तरह का सम्मान उभरते प्रतिभाओं को मंच लगातार दिया जा रहा है उनके सिखाए लगभग 5000 छात्र-छात्राएं आज स्वयं सिखा कर अपना रोजगार प्राप्त कर रहे हैं प्रोफ़ेसर कमान सिंह ने कहा कि लखनऊ एक्सपो लखनऊ की धरती पर लखनऊ मैं आयोजित महोत्सव जैसे कार्यक्रम के समकक्ष बनता जा रहा है बधाई के पात्र हैं इसके आयोजक जिन्होंने इतने कम समय में इतनी मेहनत से लखनऊ एक्सपो को सफल बनाने का प्रयास किया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेट लेवल नृत्य प्रतियोगिता की सिल्वर मेडल विजेता शगुन द्वारा गणेश वंदना से किया गया तथा हर्षिता चतुर्वेदी ने अपनी सुरीली आवाज में पारंपरिक लोकगीत की प्रस्तुति दीया सभी सम्मानित विद्वानों ने इस सफल आयोजन की सफलता की कामना किया डॉ विकास श्रीवास्तव अध्यक्ष विकास कल्चर एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि आज की संध्या का कार्यक्रम को मुनाल के दिवंगत वरिष्ठ लोक कलाकार धीरेंद्र सिंह गुसाईं जी की स्मृति में श्रद्धांजलि समर्पित किया गया उनका आकस्मिक निधन दिनांक 13 नवंबर की सुबह हो गया था उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया मुख्य संयोजक मोनाल श्री विक्रम बिष्ट ने बताया लखनऊ एक्सपो में सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध है वस्त्र से लेकर माटी कला तक सभी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ एक्सपो का आयोजन किया गया है प्रतिदिन 5:00 से हर आयु वर्ग के लिए गायन वादन नृत्य सेमी क्लासिकल लोक नृत्य फैंसी सो बेबी सो चित्रकला आज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष में शालिनी डांस ग्रुप के कलाकार  शालिनी गुप्ता के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।