Home हलचल हकीकत सार्थक स्वदेशी टाइम्स /www.sstnewstv.com के प्रधान संपादक सहित कनेरी वासियों ने भी जलाये दिये

सार्थक स्वदेशी टाइम्स /www.sstnewstv.com के प्रधान संपादक सहित कनेरी वासियों ने भी जलाये दिये

news_image

लखनऊ, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर रविवार को यानी आज एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया। वही करोना के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खंड मे आने वाले ग्राम पंचायत कनेरी के निवासी सार्थक स्वदेशी टाइम्स व www.sstnewstv.com के प्रधान संपादक टी त्रिवेदी "सुनील " व संपादक सुशील कुमार "जिददू" व उनके पूरे परिवार ने 5 अप्रैल, रविवार को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें आॅफ कर दीपक जलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने निवास पर रात 9 बजे दीये जला कर एकता एवं बंधुत्व का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री त्रिवेदी ने कहा की आज जब अंधेरा विनाश बनकर दुनिया का अहित करने को तत्पर है, ऐसे खतरनाक अंधेरे से सर्वशक्तिमान परमात्मा की कृपा से ज्ञान, आध्यात्म, एकता व सामूहिकता की रोशनी से ही निपटा जा सकता है। उन्होंने ने साथ ही यह भी संदेश दिया है कि अंधेरे से निपटने हेतु प्रकाश की एक किरण ही काफी है।कोरोना की महामारी विकराल रूप धारण कर समस्त मानवता को निगल जाने को तत्पर है, ऐसे में सामूहिक सहयोग की भावना से ही इस महामारी का उन्मूलन किया जा सकता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस समय देशवासी संकल्प ले रहे हैं कि एकजुटता के साथ नियमों का पालन कर इसे कैसे हराया जा सकता है। इस दौरान कनेरी ग्राम पंचायत के निवासियों ने भी अपने अपने घरो की छतों पर आकर दीपक जालये और एकता की मिसाल पेश की । इस दौरान सभी ग्राम पंचायत वासियों ने अपने अपने घर की सभी लाईट बन्द कर दी । ज्ञात हो की कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए गतदिनों पीएम मोदी ने 5 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक घर की लाइटें आॅफ कर दीपक जलाने की अपील की थी।.

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।