Home हलचल हकीकत जिलाधिकारी ने किया राधा स्वामी सत्संग व्यास मे बने क्वारंनटाइन सेन्टर का निरिक्षण

जिलाधिकारी ने किया राधा स्वामी सत्संग व्यास मे बने क्वारंनटाइन सेन्टर का निरिक्षण

news_image

मोहनलालगंज /लखनऊ -- कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर  शासन व प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए वृहद् स्तर पर कार्य कर रहा । कही पर  खाने पीने की व्यवस्था तो कही पर लोगो की क्वारंटाइन व्यवस्था करने /कराने मे अनवरत प्रयासरत है । इसी के चलते शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व उनके साथ लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश विश्राम ने मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा, तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा व एसीपी मोहनलालगंज संजीव कुमार सिन्हा सहित पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित रहे । आकस्मिक किये गये इस निरिक्षण के दौरान  जिलाधिकारी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्था संतोषजनक मिली। वर्तमान समय मे यहां पर 109 लोग क्वॉरेंटाइन किए जा रहे हैं, ये वे लोग है जो अलीगढ़ के कोल्ड स्टोर से बिहार जा रहे थे। इन्हें  गोसाईगंज पुलिस ने गतदिनों चेकिंग के  दौरान पकड़ा था । इन पकड़े गए लोगो को  मोहनलालगंज स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। राधा स्वामी सत्संग व्यास के क्वारंनटाइन सेन्टर की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे जिलाधिकारी ने मोहनलालगंज पुलिस -प्रशासन व यहां की व्यवस्था मे लगे लोगो की सराहना की ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।