Home हलचल बड़ी-बहस गुजरात चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की पैनी नजर, EC को दिए सख्त निर्देश

गुजरात चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की पैनी नजर, EC को दिए सख्त निर्देश

news_image

जरात विधानसभा चुनाव पर इस बार सुप्रीम कोर्ट भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। चुनाव को लेकर कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को कड़े निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने आयोग को चुनाव को दौरान उन अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं जिन पर अपने पदों पर रहते हुए अनुशासनात्मक आदि को लेकर कार्रवाई चल रही हो। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि जो अधिकारी अपना काम अच्छे से नहीं संभाल रहे हैं उनकी नियुक्ति चुनाव में न की जाए।

उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव 9 दिसंबर और दूसरे चरण के चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। वहीं वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।


Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।