Home हलचल चर्चा-में लखनऊ पुलिस ने शुरू की पाॅलीगान पुलिसिंग

लखनऊ पुलिस ने शुरू की पाॅलीगान पुलिसिंग

news_image

लखनऊ--पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे के निर्देश पर लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए लागू की गई पॉलीगान पुलिसिंग।इसी क्रम में अलीगंज सर्किल में एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई पुलिस ब्रीफिंग।अलीगंज सर्किल के थाना मड़ियांव, थाना अलीगंज थाना जानकीपुरम के पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ।एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला एसएचओ मड़ियांव विपिन कुमार सिंह, एसएचओ जानकीपुरम तेज प्रताप सिंह और एसएचओ अलीगंज फरीद अहमद  पॉलीगान में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उन सभी को किया गया ब्रीफ।लगातार एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में है सक्रिय ।

राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए लखनऊ पुलिस ने शुरू की नई पहल,तत्काल घटनाओं पर पहुंचने के लिए अत्याधुनिक  वाहन से लैस पुलिसकर्मी  पहुंचेंगे घटनास्थल पर जिससे बड़ी घटनाओं पर लग सकेगी लगाम,पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत  पांडे के निर्देश पर हुई पॉलीगान पुलिसिंग की ब्रीफिंग।लखनऊ पुलिस को और बेहतर बनाने के लिए लागू की गई पॉलीगान पुलिसिंग।इसी क्रम में मध्य सर्किल में डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा के नेतृत्व में की गई पुलिस ब्रीफिंग।मध्य सर्किल के साथ पूरे लखनऊ में  अलग अलग  जगहों पर अधिकारियों ने की ब्रीफिंग। लखनऊ के सभी कोतवाली थाना के  पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ।डीसीपी दिनेश सिंह एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा एसीपी अभय कुमार मिश्रा ने पॉलीगान में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है उनको किया ब्रीफ।इस दौरान अत्याधुनिक वाहन से लैस पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।


Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।