Home समाचार बाजार त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा

त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा

news_image

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन की मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,91,001 इकाई रही है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फाडा ने कहा है कि नवंबर में दिवाली-धनतेरस त्योहारों की वजह से वाहनों का पंजीकरण बढ़ा है। नवंबर, 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,79,365 इकाई रही थी। फाडा द्वारा 1,472 में से 1,265 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए हैं। आंकड़ों के अनुसार नवंबर में हालांकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 21.4 प्रतिशत घटकर 14,13,378 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,98,201 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 31.22 प्रतिशत घटकर 50,113 इकाई रह गई। नवंबर, 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 72,863 इकाई रही थी। इसी तरह तिपहिया की बिक्री भी 64.98 प्रतिशत घटकर 24,185 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 69,056 इकाई रही थी। हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 8.47 प्रतिशत बढ़कर 49,313 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 45,462 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री 19.29 प्रतिशत घटकर 18,27,990 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 22,64,947 इकाई रही थी। फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ''नवरात्रि के समय वाहनों का पंजीकरण काफी सुस्त थी। लेकिन धनतेरस-दिवाली के दौरान लोगों ने अच्छी संख्या में नए वाहनों की खरीद की।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।