Home समाचार खेल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चेन्नई टेस्ट के बाद बताई हार की असली वजह

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चेन्नई टेस्ट के बाद बताई हार की असली वजह

news_image

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है। टर्निग पिच पर भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड की टीम दोनों पारी में ढह गई। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने माना की उनकी टीम को अभी काफी कुछ सीखना है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 317 रन से करारी शिकस्त झेलने के बाद रोटेशन नीति को दोष देने से इन्कार किया।

रूट ने कहा, 'मेरा काम यहां मौजूद खिलाडि़यों के हमारे दल का प्रबंधन करना है। मैं अपनी पूरी क्षमता से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो यहां जीतने में सक्षम हैं। टीम का चयन होने के बाद यह मेरी जिम्मेदारी है कि उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लिया जाए और अधिक से अधिक मैच जीते जाएं।'

कई पूर्व दिग्गजों ने इंग्लैंड की रोटेशन नीति की आलोचना की, जिसके तहत उन्हें जेम्स एंडरसन और जोस बटलर जैसे प्रभावशाली खिलाडि़यों को आराम दिया गया। रूट ने कहा, 'यह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अभी के समय में सब कुछ ऐसा ही है। कोविड-19 महामारी के दौर में हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें हमें सभी चीजों का प्रबंधन करना है।'

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह हार किसी सबक की तरह थी और उन्हें विरोधी टीम से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें जल्द सीखना होगा क्योंकि कई बार आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। हमने पहले भी काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और विदेशों में अच्छा क्रिकेट खेला है। हम ईमानदारी से यह मानते हैं कि इस मैच में तीनों विभागों में भारत से पिछड़ गए। हम यह देखेंगे कि उन्होंने स्पिनरों की मददगार पिच पर चीजों को कैसे किया। यहां हमने जितना सोचा था गेंद को उससे ज्यादा उछाल मिल रही थी। हम हालांकि इसे सीखने के नजरिये से देखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन करें।'

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।