Home समाचार खेल कब होगा IPL का मेगा ऑक्शन ? बीसीसीआई ने तारीखों का किया ऐलान

कब होगा IPL का मेगा ऑक्शन ? बीसीसीआई ने तारीखों का किया ऐलान

news_image

 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 भारत में ही खेला जाना है लेकिन क्रिकेटप्रेमी जानना चाहते हैं कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन कब होगा तो हम आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरू में सात और आठ फरवरी को होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू में होने वाला ऑक्शन आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन हो सकता है क्योंकि अधिकांश टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल मेगा ऑक्शन भारत में होगा। दो दिवसीय ऑक्शन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित किया जाना है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज को जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली को, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव को, कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर को, सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक को, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल को दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया को और पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।