Home समाचार खेल हार्दिक पांड्या की टी20 में होगी वापसी? कोच शास्त्री की निगरानी में चल रही ट्रेनिंग

हार्दिक पांड्या की टी20 में होगी वापसी? कोच शास्त्री की निगरानी में चल रही ट्रेनिंग

news_image

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में दामदार जीत के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 की तैयारी में जुटी है।ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से पहले नेट पर गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया, जिससे सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के किसी भी मैच में पांड्या प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।

हार्दिक ने ट्विटर पर अभ्यास का वीडियो साझा किया, जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। हार्दिक ने 2019 में कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के बाद बहुत कम ही गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ी थी, जब वह अपने एक्शन में बदलाव कर रहे थे।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।