Home समाचार प्रमुख-समाचार चूड़ीदार पजामा सिलवाने की गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

चूड़ीदार पजामा सिलवाने की गलतियां जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

news_image

हम सभी को सलवार सूट पहनना बहुत पसंद है. बोरिंग और सिंपल सलवार की जगह हम कमीज के साथ पायजामा पहनना पसंद करते हैं। चूड़ीदार डिजाइन सबसे ज्यादा पजामे में पहने जाते हैं। आप इसे कई तरह से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

 

अक्सर चूड़ीदार पायजामा में हमें मनचाहा फिट नहीं मिल पाता, जिससे हमारा पूरा लुक खराब हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको चूड़ीदार पायजामा सिलने के आसान टिप्स और इसे स्टाइल करने के आसान हैक्स बताने जा रहे हैं-

परफेक्ट फिटिंग वाला चूड़ीदार पायजामा कैसे दें?

चूड़ीदार पायजामा को परफेक्ट लुक देने के लिए इसकी सीट थोड़ी सी रखें।
इसके अलावा बॉडी फिट पजामा बनाने से बचें।
अगर आप पायजामे में ज्यादा चूड़ियां बनवाना चाहती हैं तो लंबाई अपनी ऊंचाई से ज्यादा रखें।
इसे पहनने से पहले बैग को अपने पैरों में बांध लें और फिर चूड़ीदार पायजामा पहन लें।
सही फिट पाने के लिए इसे थोड़ा ढीला करें।
ऐसा करने से आपको उठने-बैठने में आराम महसूस होगा।

चूड़ीदार पायजामा को फैंसी लुक कैसे दें?
चूड़ीदार पायजामा को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप पोंचो में रफल डिजाइन बना सकती हैं।
इसके अलावा आप पायजामा पोंचो में अलग-अलग तरह की लेस भी लगा सकती हैं।
लेस में आपको गोटा-पत्तो लेस, किनारी लेस जैसे कई कलरफुल डिजाइन भी मिल जाएंगे।

चूड़ीदार पायजामा के साथ किस प्रकार की शर्ट स्टाइल करें?
चूड़ीदार पायजामा सिलाई

चूड़ीदार पायजामा के साथ आप कमीज के लिए अनारकली या कलीदार स्टाइल कुर्ती पहन सकती हैं।
चूड़ीदार पायजामा को फ्लोर लेंथ कमीज के साथ भी पहना जा सकता है।
आप चाहें तो इस लुक को बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।