Home राज्यों से उत्तराखंड उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान, 3 फरवरी के बाद बारिश के आसार

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान, 3 फरवरी के बाद बारिश के आसार

news_image

देहरादून: उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड है. लेकिन प्रदेश को इसबार अच्छी बारिश नहीं मिल पाई है. मौसम विभाग की मानें तो जनवरी माह में बहुत कम बारिश हुई है और आने वाले चार से पांच दिनों तक भी कोई बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. सिर्फ जनवरी माह में ही नहीं बल्कि अक्टूबर से लेकर दिसम्बर तक के मानसून सीज़न में भी प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई. आने वाली तीन फरवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की बात कही है.

3 फरवरी के बाद बारिश के आसार

 

मौसम विभाग की मानें तो 3 फरवरी के बाद से प्रदेश में बारिश होने के कुछ आसार बन रहे हैं. मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जहां एक ओर प्रदेश में इसबार कम बारिश की जानकारी दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही हरिद्धार और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भीषण शीतलहर की भी स्थिति बनी रहेगी.

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।