Home राज्यों से बिहार कोरोना पीड़ित के इलाज का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, मृत्यु पर चार लाख देगी मुआवजा

कोरोना पीड़ित के इलाज का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, मृत्यु पर चार लाख देगी मुआवजा

news_image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने और मृत्यु की स्थिति में उनके परिजनों को चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में घोषणा की कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज का पूरा खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण यदि किसी की मृत्यु होगी तो सरकार उनके निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपए मुआवजा देगी ।

श्री कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है । उन्होंने कहा कि सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और मरीजों के उपचार के लिए जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 100 अतिरिक्त वेंटिलेटर रूम की स्थापना करने का भी निर्देश दिया गया है ।


Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।