Home युवा टेक्नोलॉजी कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Google Assistant Go एप्प

कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Google Assistant Go एप्प

news_image

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने Assistant के छोटे वर्जन Google Assistant GO को लांच कर दिया है। इस छोटे वर्जन में भी आपको Assistant के जैसे ही सभी फीचर मिल रहे हैं। कंपनी ने यह वर्ज़न खास तौर से कम रैम वाले फोन के लिए बनाया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने Assistant के नए वर्जन को सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पेश किया है।

 

Assistant GO के ज्यादा फीचर गूगल के अपने असिस्टेंट एप्प जैसे ही हैं। इस एप्प की मदद से यूज़र जल्द फोन लगा सकेंगे, मैसेज भेज सकेंगे, संगीत बजा सकेंगे, जगहें खोज सकेंगे और आगामी कार्यक्रमों व मौसम की जानकारी जैसे सवालों के जवाब कुछ सेकंडों के भीतर पा सकेंगे। गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका होम बटन टच करने के बाद दबाए रखना होगा। साथ ही आप गूगल सर्च बार पर जाकर माइक्रोफोन बटन को टैप कर इसे प्रयोग में ला पाएंगे।


Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।