Home धर्म-संसार अध्यात्म इन मशहूर मंदिरों में करें शनिदेव के दर्शन, दूर होगा ग्रह दोष

इन मशहूर मंदिरों में करें शनिदेव के दर्शन, दूर होगा ग्रह दोष

news_image

सनातन धर्म में शनि को न्याय का देवता माना गया हैं जो जातक के कर्मों के अनुसार फल देते हैं अच्छे काम करने वालों को शनि शुभ फल प्रदान करते हैं तो वही बुरे कर्म करने वालों को शनि दंड भी देते हैं।

मान्यता है कि शनि कृपा जीवन में सुख शांति और तरक्की लेकर आती हैं लेकिन अगर शनि क्रोधित हो जाए तो जातक को बुरे परिणाम लेना पड़ता हैं।

ऐसे में हर कोई शनि कृपा पाना चाहता है अगर आप भी शनि के प्रकोप को झेल रहे हैं या फिर साढ़ेसाती व ढैय्या से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे में शनि महाराज के कुछ महशूर मंदिरों के दर्शन जरूर करें माना जाता हैं कि इन मंदिरों में शनिदेव के दर्शन व पूजन करने से शनि दोष से मुक्ति मिल जाती हैं तो आज हम आपको इन्हीं चमत्कारी मंदिरों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

शनि मंदिरों के नाम-
शनि शिंगणापुर मंदिर शनि महाराज का बेहद प्रसिद्ध मंदिर हैं जो कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गांव में स्थित हैं। मान्यता है कि इस पवित्र मंदिर में शनिदेव के पूजन और दर्शन करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्टों से राहत मिल जाती हैं और भगवान की कृपा भी बरसती हैं। इसके अलावा शनि देव का एक और प्रसिद्ध मंदिर है जो शनि धाम मंदिर के नाम से जाना जाता हैं यह मंदिर नई दिल्ली के छत्तरपुर में स्थित है। इस शनि मंदिर में भगवान की विशाल और भव्य प्रतिमा हैं। शनि दोष से पीड़ित लोग यहां आकर भगवान शनिदेव के दर्शन और पूजन करते हैं। इस मंदिर में शनि दर्शन और पूजन से शनि प्रकोप से मुक्ति मिलती हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थिति शनि देव का कोकिलावन धाम मंदिर बेहस मशहूर हैं। आपको बता दें कि शनि के इस पवित्र मंदिर को सिद्ध मंदिर की श्रेणी में रखा गया हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में शनि महाराज को अगर लगातार सात शनिवार तक सरसों तेल अर्पित किया जाए तो शनि दोष का निवारण होता हैं और सुख में वृद्धि होती हैं।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।