Home धर्म-संसार ग्रंथो-से माता विध्यवासनी की कृपा से, इन आदतो से जीवन होगा सुखमय

माता विध्यवासनी की कृपा से, इन आदतो से जीवन होगा सुखमय

news_image


क्‍या आप जानते हैं क‍ि माता विध्यवासनी की कृपा से आपकी एक अच्‍छी आदत आपको तमाम मुश्किलों से बचा सकती है। वहीं एक गलत आदत पूरी तरह से बर्बाद भी कर सकती है। या यूं कहें क‍ि आदतें व्‍यक्ति को बना भी सकती हैं और बिगाड़ भी सकती हैं तो गलत नहीं होगा। धर्मशास्‍त्रों में भी इस बात का जिक्र क‍िया गया है। ऐसी ही सुबह-सवेरे की कुछ 5आदते हैं। अगर इन्‍हें अपना लिया जाए तो जीवन सुखमय हो जाता है।

सुबह उठते ही लें इनका नाम

धर्मशास्‍त्रों के अनुसार सुबह-सवेरे उठते ही सबसे पहले पंच कन्‍याओं अहिल्या, द्रौपदी, कुंती, तारा और मंदोदरी का नाम लेना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि इन पंच कन्याओं का नाम लेना अत्‍यंत शुभ होता है। साथ ही यह जातक के महापापों का भी नाश कर देता है।

सुबह उठते ही करें इस मंत्र का उच्‍चारण

धर्मशास्‍त्रों के अनुसार जैसे ही आंखें खुलें तो सबसे पहले दोनों हथेलियों को जोड़कर देखें। इसके बाद मंत्र ‘कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती। करमूले तू ब्राह्म, प्रभाते कर दर्शनम्‌‌।।’ पढ़ें। मान्‍यता है क‍ि इस मंत्र के उच्‍चारण से सौभाग्‍य में वृद्धि होती है।

सुबह उठते ही इन्‍हें प्रणाम करना न भूलें

धर्मशास्‍त्रों के अनुसार सुबह उठते ही जब आप पहला कदम रखें तो सबसे पहले धरती को छूकर प्रणाम करें फिर पैर रखें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से धरती माता का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

सुबह उठते ही ये काम करने से बचें

धर्मशास्‍त्रों के अनुसार सुबह उठते ही आइने में चेहरा ना देखें। मान्‍यता है ऐसा करने से व्‍यक्ति पर पूरा द‍िन नेगेटिव एनर्जी हावी रहती है। इसलिए सबसे पहले चेहरा साफ करें फिर अपने घर के देवी-देवता का दर्शन करें। इसके बाद ही अपना चेहरा देखें।

सुबह उठते ही इन्‍हें ख‍िलाएं रोटी

धर्मशास्‍त्रों के अनुसार सुबह उठते ही एक रोटी गाय को खिलाएं। इसके बाद एक बर्तन में पानी रखकर रोटी के कुछ टुकड़े करके उसे छत पर रख दें ताकि कौआ और अन्‍य पक्षी से खा लें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से सभी ज्‍योत‍िषीय दोष नष्‍ट हो जाते हैं। दुश्‍मनों का भी भय नहीं रहता।

जय माता विध्यवासनी ।।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।