Home विविध लखनऊ-उ. प्र. रंग मंच एवं कार्यक्रम अवध प्रांत पदाधिकारियों ने पदम श्री बाबा योगेन्द्र जी का किया भरपूर स्वागत

अवध प्रांत पदाधिकारियों ने पदम श्री बाबा योगेन्द्र जी का किया भरपूर स्वागत

news_image

अपोहन" का शुभ शुभारम्भ... संस्कार भारती" के संस्थापक, संरक्षक पदम श्री बाबा योगेन्द्र जी करोना" दूसरी लहर लॉक डाउन के बाद संस्कार भारती" अवध प्रांत कार्यालय: १०१, न्यू बी. ब्लॉक, दारुलशफा, लखनऊ आए, समस्त अवध प्रांत पदाधिकारियों ने पदम श्री बाबा योगेन्द्र जी का भरपूर स्वागत किया, तथा उनके सम्मान में स्वागत बैठक का आयोजन किया, बैठक का संचालन संस्था के महामंत्री: डॉ. संजीव किशोर गौतम की ने किया, एवम् उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय संस्था के सह महामंत्री दुर्गेश्वर राय जी द्वारा कराया गया, संस्था के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जी ने अपनी नव मासिक पत्रिका अपोहन" का विमोचन भी इस सुअवसर पर बाबा जी से करवाया।
       अभी कुछ दिन पहले सम्पन्न हुई राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक व करोना काल में समस्त भारत में संस्था के सम्पन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की महती जानकारी बाबा जी ने सभी को दी, उक्त करोना काल में संस्था के ऑन लाइन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कलाकार पूरे देश से जुड़े, साथ ही यह भी बताया कि आने वाले १५ अगस्त को आजादी के ७५ वर्ष के उपलक्ष में चौराहों पर शहीदों पर कार्यक्रम किए जाएं, स्वतंत्रा संग्राम की कहानी आदि दर्साई जाय, इस प्रकार सबको जाग्रत कर, करोना" त्रासदी से निष्क्रिय कलाकारों को जाग्रत कर मंच दिया जाय, नए कलाकारों आदि स्वजनों को जोड़ कर, चौराहों पर झंडा लगाकर स्वतंत्रता संग्राम की कहानी" शीर्षक पर जगह जगह कार्यक्रम करने की बात भी बाबा" ने कही, जिससे करोना के संकट से आगे बढ़कर नवांगतुक कलाकारों में सक्रियता बढ़ाई जा सके।
    अमित जी, उर्मिला जी, गगन जी ने करोना काल के अपने ऑन लाइन कार्यक्रमों की जानकारी बाबा जी को दी, BNA" के अध्यक्ष जी ने,  ७५ वर्ष पर ७५ नाटक BNA" करेगा इस जानकारी के साथ, चौरी चौरा पर फिल्म निर्माण की जानकारी भी दी, एवम् नुक्कड़ नाटक के १२५ दलों की लिस्ट के साथ ही देश के १०० बड़े स्थापित रंगकर्मियों को करोना काल में संस्कार भारती से जोड़ा है, की जानकारी भी दी। उर्मिला जी ने करोना काल में जरूरत मंदों को भोजन आदि महती सेवाएं लगातार करने की महती जानकारी दी।   
      देश के लिए कुछ करने वाले कलाकारों को कार्यक्रमों के द्वारा खोजने की बात पर बाबा जी का विशेष बल था, कार्यक्रम १५ अगस्त से स्वतंत्रता की कहानी" स्वरूप शुरू किए जाएं...
     उक्त बाबा जी के स्वागत में आयोजित बैठक में संस्था के अवध प्रांत के समस्त पदाधिकारी उपस्तिथि थे, बैठक सायं ५ से ७:३० तक चली, सभी का आभार व्यक्त कर बैठक का समापन हुआ, कोषाध्यक्ष अवध प्रांत की मासिक पत्रिका अपोहन" का भविष्य उज्जवल रहे की मंगल कामना संस्था की है... जय श्री गणेश...

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।