Home विविध लखनऊ-उ. प्र. रंग मंच एवं कार्यक्रम बाल दिवस के उपलक्ष पर सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देशन में रंगारंग प्रस्तुति

बाल दिवस के उपलक्ष पर सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देशन में रंगारंग प्रस्तुति

news_image

लखनऊ एक्सपो के द्वितीय दिवस पर उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के तहत कथा मैदान आशियाना में न्यू कानपुर यूथ क्लब के सहयोग से चल रहे सांस्कृतिक आयोजन में बाल दिवस के उपलक्ष पर सुश्री शालिनी गुप्ता के निर्देशन में रंगारंग प्रस्तुति की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री रितु शाही अध्यक्ष महाराणा प्रताप ट्रस्ट वॉलीबॉल एकेडमी व प्रबंधक एसडी मेमोरियल डिग्री कॉलेज देवरिया तथा पूर्व पार्षद श्री नरेंद्र देवड़ी पंतनगर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया  मेला संयोजक सुश्री जोया सिद्धकी व मुख्य संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन के बारे में  बताया कार्यक्रम का शुभारंभ शालिनी ग्रुप डांस के कलाकारों ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यक्रम शालिनी गुप्ता के निर्देशन में किया  सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देवा श्री गणेशा से किया पुराने फिल्मी गीतों के साथ नए फिल्मी गीतों का समावेशी करते हुए लोक संस्कृति से जुड़े लोक नृत्य मैं सभी कलाकारों ने अवधी भोजपुरी के साथ डूबी डूबी, मोरनी बागा में, कजरी, नकटा, झूला, गजबण, झुमका गिरा रे, काले काले नैना जैसे बेहद आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें सृष्टि गुप्ता, अंशिका, पूनम ,दिव्या ,अनुष्का, अंशिका, ऋषभ गुप्ता, आर्यन, रोही, काव्या  जीवांशी ,साक्षी , सुप्रिया तृषा,, सिद्धार्थ, अभियान लगभग 20 कलाकारों ने अपनी कला से मंच को सवार दिया इस अवसर पर संजय गांधी संस्थान के वरिष्ठ कर्मचारी नेता प्रेम सिंह बिष्ट व श्री दिनेश तिवारी  वरिष्ठ पत्रकार पीटीआई अशोक अस्वाल श्री राजेंद्र जुयाल श्री योगेंद्र बिष्ट आदि उपस्थिति रहे मेला संयोजक जोया सिद्दीकी ने बताया की विधिवत उद्घाटन के बाद सारे स्टॉल लग चुके हैं खरीदारों की चहल पहल हो रही है बच्चों के लिए झूले स्टाल विभिन्न प्रांतों के व्यंजन आदि उपलब्ध किए जा रहे हैं फ्री इनामी कूपन तथा निशुल्क प्रवेश किया गया है आज के सांस्कृतिक संध्या को लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल के प्रेरक संस्थापक दिवंगत विभूति समाजसेवी दशरथ सिंह बिष्ट जी की पुण्यतिथि पर समर्पित किया गया है मुख्य संयोजक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने बताया कि प्रतिदिन हर आयु वर्ग के  प्रतिभागियों के लिए गायन वादन नृत्य चित्रकला फैंसी सो बेबी शो का भी आयोजन किया जा रहा है मंच के माध्यम से सभी कलाकारों को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व सम्मान दिया जाएगा राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं  15 नवंबर शाम 6:00 बजे सुश्री रेखा बोरा के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी आमिर सिद्दीकी युवा समाजवादी नेता ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।