Home विविध लखनऊ-उ. प्र. रंग मंच एवं कार्यक्रम राष्ट्रकवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल जी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

राष्ट्रकवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल जी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

news_image


दिनांक 15 नवम्बर,कथा मैदान, आशियाना में चल रहे लखनऊ एक्सपो 2021 में मुनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के तहत राष्ट्रकवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल जी की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रेखा रावत बोरा के संयोजन में आगमन की विराट काव्य संगोष्ठीआयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि रूहेलखंड व आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मोहम्मद मुज़म्मिल व विशिष्ट अतिथि मुनालश्री विक्रम बिष्ट की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का आग़ाज़ डॉ अर्चना श्रीवास्तव जी के उद्बोधन व वाणी वन्दना  "हंसारूढ शारदे मां तम में प्रकाश भर, मनोज शुक्ल'मनुज' -ज़ीवन जीने का मंत्र राम, मनीष शुक्ल- गर क़लम आज़ाद है,  रेखा बोरा- आज क्यों प्रिय मुझसे यह अनुबंध, मंजूषा श्रीवास्तव- इश्क कीजे तो छुपाने की जरूरत क्या है, विक्रम मिश्र 'अनगढ़'- ख़ाक में मिल जाने पर तू दुनिया से क्या चाहे, नीरजा नीरू- छोटू बनता बड़ा तभी जब ज़िम्मेदारी पड़ती है, डॉ शिल्पी बक्शी- चलो कहीं दूर चलते हैं, रुबीना हमीद - मौत जब तुझको पुकारेगी तुम्हें जाना पड़ेगा, वर्षा श्रीवास्तव- हमारी आँख का पानी कहीं पत्थर न हो‌ जाये, डॉ रूबी राज सिन्हा-नारी तू शक्ति है, भावना मौर्य- सिवा दर्द के है तो कुछ भी नहीं यह, रश्मि लहर- डुबो दो ख़ुशी में लिखो न उदासी, उपमा आर्य- दुनिया में कोई जात बराबर न आपके, कनक वर्मा- दो दो घरों को स्वर्ग बनाती हैं बेंटियाँ, अंजलि सारस्वत शर्मा- मेरी ज़िन्दगी  वजूद है, इं श्रीकांत तैलंग- जीवन है संघर्ष सभी का जीवन रहा नहीं संयोग। कार्यक्रम का समापन प्रो मोहम्मद मुज़म्मिल, मुनालश्री विक्रम बिष्ट, मनोज शुक्ल व रेखा बोरा जोया सिद्दीकी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंजूषा श्रीवास्तव ने किया।चन्द्र कुंवर बर्त्वाल (20 अगस्त 1919 - १९४७) हिन्दी के कवि थे। उन्होंने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्ध खजाना दे दिया था। समीक्षक चंद्र कुंवर बर्त्वाल को हिंदी का 'कालिदास' मानते हैं। उनकी कविताओं में प्रकृतिप्रेम झलकता है। सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर विकास रावत ने बताया प्रतिदिन हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए गायन वादन नृत्य फैंसी शो बेबी शो चित्रकला आज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा चयनित प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भी दिया जाएगा दिनांक 17 नवंबर को तृतीय दिवस पर रियलिटी शो के कलाकार हर्षिता चतुर्वेदी के संयोजन में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे प्रसिद्ध मिमिक्री कलाकार सलीम खान भी अपनी प्रस्तुति से महोत्सव का आगाज करेंगे

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।