Home हलचल इधर-उधर इं जान्हवी सिंह कमला सेवा संस्थान के बैनर तले करेगी गरीबो की मदद

इं जान्हवी सिंह कमला सेवा संस्थान के बैनर तले करेगी गरीबो की मदद

news_image

 प्रतापगढ ---  देश कोरोना संक्रमण से जहा जूझ रहा है । वही पीएम मोदी द्वारा इसके संक्रमण को रोकने के लिए पहले 21 दिन का लाॅकडाउन किया फिर उनके द्वारा लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़कर लोगो अपील की है गई कि कोरोना को हराने के लिए आप सभी लोग अपने घरो मे ही रहे और लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करे । लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी रोजमर्रा के रोजगार से रोजी-रोटी चलाने वाले लोगो के सामने खाने पीने का संकट खडा हो गया । जिसको देखते हुए सरकार ऐसे गरीब जरूरत मंद लोगो की मदद तो कर ही रही ही । वही नेता,सासंद, विधायक, अभिनेता से लेकर आम से खास तक इन जरूरतमंदो की मदद करने मे अपने अपने स्तर से प्रयास कर रहे है । इसी कडी मे कमला सेवा संस्थान भी प्रतापगढ़ जनपद मे दानदाता सहयोगियों के सहसहयोग से जरूरतमंद लोगो की हर संभव मदद करने मे अनवरत लगा है । संस्थान द्वारा किये जा रहे इस आपातकालीन दौर मे नेक कार्य को देखकर जान्हवी सिंह ने भी मदद हेतु अपने हाथ बढाये है। बताते चले कि मूलरूप से सिविल लाइन प्रतापगढ़ की रहने वाली जान्हवी सिंह जो कि वर्तमान मे केमिकल इंजीनियर के पद पर नोएडा में कार्यरत हैं । कमला सेवा संस्थान के मदद अभियान मे शामिल होकर खुद जरूरतमंद गरीबो की मदद मे आगे आना चाहती है । संस्थान के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने बताया कि संस्थान के सहयोगियो द्वारा लॉकडाउन के चलते 26 वें दिन भी जरूरतमंदो की मदद मे मदद अभियान जारी है । उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं संस्थान के इस मदद अभियान से प्रभावित होकर जान्हवी सिंह ने निश्चय किया है कि वो खुद कमला सेवा संस्थान के बैनर तले पूरी निष्ठा के साथ लगकर जरूरतमंद लोगो की मदद करना चाहती है । इस संबंध मे उन्होंने कहा है कि वह लोगों के बीच डोर टू डोर जाकर उन्हे मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगी साथ ही जरूरतमंदों को आर्थिक मदद भी करेंगी।, उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य वह लॉक डाउन पार्ट 2 जो कि 3 मई को समाप्त हो रहा है, तक करना चाहती है ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।