Home हलचल इधर-उधर रोडवेज की बस कोटा से छात्रो लेकर रायबरेली पहुंची

रोडवेज की बस कोटा से छात्रो लेकर रायबरेली पहुंची

news_image

* By मनोज मिश्रा *

रायबरेली---  रोड़वेज  की एक बस कोटा ( राजस्थान ) से 32 छात्रों को लेकर रायबरेली पहुंची। उस बस मे सवार कुछ छात्रो को उन्नाव में उतारा गया ।,वही इस बस के पहुंचने के पहले से ही मौजूद रायबरेली  प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी ।  बस मे बैठे छात्र छात्राओं को अस्पताल में रख कर उनके नास्ते खाने का इंतजाम कर जिला प्रशासन ने उनकी  मेडिकल जांच भी कराई गयी। इसके बाद उन्हें अवधूत आश्रम मुंशीगंज के पास बने रैन बसेरा में क्वारंटाइन किया गया।कोटा सेे वापस आये छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।बताते चले कि कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को लेकर गतदिन को दोपहर मे एक बस जिला अस्पताल पहुंची जहाँ उनकी मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें भोजन की व्यवस्था की गईं। वही अपने घर वापसी पर सभी छात्र छात्राएं बहुत खुश दिखे । रायबरेली जिले के रहने वाले यह सभी छात्र छात्राएं कोटा ( राजस्थान ) में डॉक्टरी, इंजीनियरिग सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे थे । कोरोना को लेकर अचानक हुये लॉक डाउन में यह सब कोटा में ही फंस कर रह गये थे । इन छात्रों की परेशानी को देखते हुये योगी सरकार ने इन्हें लाने के लिये 300 बसों को कोटा भेजा था। जिसमे से एक बस में यह सभी 32 छात्र, छात्राये थें। जिसमें रायबरेली के भी छात्र थे। यह बस पहले उन्नाव पहुचीं जहाँ कुछ छात्र उन्नाव में उतर गए ।। उसके बाद बस अन्य छात्र छात्राओं को लेकर रायबरेली के जिला अस्पताल पहुचीं जहाँ उनकी मेडिकल जांच की गयी। 

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।