Home हलचल इधर-उधर एसडीएम मोहनलालगंज ने प्रवासी श्रमिक मजदूरों को बाटी राशन सामग्री

एसडीएम मोहनलालगंज ने प्रवासी श्रमिक मजदूरों को बाटी राशन सामग्री

news_image

मोहनलालगंज/लखनऊ: कोरोना के चलते हुए लाकडाउन को एक माह से ऊपर लगे हुए हो गए है । इसकी मार झेल रहे असहाय जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए सरकार हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। वही प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के क्रम में वृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने मोहनलालगंज में आए हुए बाहरी राज्यों छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, व बिहार के प्रवासी श्रमिक मजदूरों को राशन किट का वितरण कराया । वही मोहनलालगंज तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा द्वारा ग्राम बिन्दौवा में बिहार के प्रवासियों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। वही तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मांग के अनुरूप पक्का पकाया भोजन के कुल 2930 पैकेट एवं 87 राशन के पैकेट मोहनलालगंज तहसील प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ग़रीब असहाय जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।