Home हलचल इधर-उधर कमला सेवा संस्थान के हाथ, गरीबों के साथ

कमला सेवा संस्थान के हाथ, गरीबों के साथ

news_image

संवाददाता 

 प्रतापगढ़ --कोरोना त्रासदी व 40दिन के लॉक डाउन पार्ट-1 व पार्ट- 2 के समाप्त होने के बाद कमला सेवा संस्थान द्वारा लॉकडाउन पार्ट -3 में भी आबिद रजा टीम के द्वारा राशन व अन्य जरूरी सामग्री वितरण कार्यक्रम लगातार जारी रहा। जिसमें जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन की किट उपलब्ध कराया गया। गर्मी व कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों के घर-पर पहुंचकर उन्हे राशन उपलब्ध कराया। इसी क्रम में आज आखरी दिन संस्था के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने बाबागंज स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी सौरभ जी को बाहर से आ रहे श्रमिकों व उनके बच्चों को देने के लिए बिस्कुट ,टॉफी व अन्य सामान उपलब्ध कराया। वही संस्थान के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने बताया कि जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है उसी के बाद से संस्थान के कार्यकर्त्ता और सहयोगी जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद जनपद में कर रहे है । उन्होंने यह भी बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि संस्थान के लोगो के हाथ इसी तरह सदैव गरीबों के साथ बने रहे । इस मौके पर समाजसेवी आनंद कुमार मिश्रा डब्लू गुरु, दीपेंद्र सिंह ,गुलाम रजा ,लालजी यादव ,इजहार हुसैन,अफजल सिद्दीकी, नितिन सहाय ,अशोक सिंह, अंशु पाल, पीके शर्मा, रवि उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह, कपिल शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।