Home हलचल इधर-उधर बछरावां पीजी कॉलेज मे किया गया वृक्षारोपण

बछरावां पीजी कॉलेज मे किया गया वृक्षारोपण

news_image

* By मनोज मिश्रा *

बछरावां/रायबरेली -- दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में एनएसएस एवं एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़े उत्साह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कदंब एवं मौलश्री का वृक्ष लगाया और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि"प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष आवश्यक हैं। मनुष्य के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। वही एनएसएस प्रभारी डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने भी वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार से बताया। वही एनसीसी प्रभारी डॉ विष्णु चंद, परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव, उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बी एन अवस्थी ने वृक्षारोपण की आवश्यकता के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।