Home हलचल सियासत सिर्फ 999 दिन की एफडी पर मिल रहा 8.60% का ब्याज, 15 फरवरी से लागू है नई ब्याज दरें

सिर्फ 999 दिन की एफडी पर मिल रहा 8.60% का ब्याज, 15 फरवरी से लागू है नई ब्याज दरें

news_image

अभी भी सुरक्षित निवेश और एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना अधिकतर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। बीते 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है।

रेपो रेट में इस इजाफे के बाद देश के कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। इसी क्रम में ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF small finance Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

यहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 999 दिन की एफडी पर 8.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी समयावधि के लिए 8.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 8 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 15 दिन से 59 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 60 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट और 91 दिन से 182 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 183 दिन से 1 साल की एफडी पर 6 पर्सेंट जबकि 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 8.10 पर्सेंट का ब्याज
इसके अलावा, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 8 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट और 999 दिन की एफडी पर 8.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। आप ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1000 रुपये से अपने एफडी की शुरुआत कर सकते हैं।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।