Home हलचल मुद्दा बाल विकास सेवा एव पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र की बैठक संपन्न

बाल विकास सेवा एव पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र की बैठक संपन्न

news_image

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र के तत्वावधान मे एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक लखनऊ मे संपन्न हुई । जिस  मे एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या मे स्थानांतरित मुख्य सेविकाओं ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने की ।     आयोजित बैठक मे विचार व्यक्त करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण व कुपोषण मुक्त प्रदेश की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ अल्प वेतनभोगी समूह (ग) की महिला मुख्य सेविकाओं का स्थानांतरण 200 से 400 किमी दूर बिना विकल्प पत्र लिये ही कर दिया जा रहा है। जिसमे इसका भी ख्याल नही रखा गया कि किसी का बच्चा एक वर्ष से छोटा हो सकता है तो  कोई महिला मुख्य सेविका बीमार व गर्भवती भी हो सकती है । जिस पर कोई ध्यान न देकर उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया । उन्होंने कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार के चलते न तो विभाग मे पदोन्नति के खाली पद ही भरे जा रहे है और न ही मुख्य सेविकाओं की पदोन्नति ही की जा रही है बस इनका स्थानांतरण कर परेशान किया जा रहा है । अपने संबोधन मे एसोसिएशन की प्रांतीय महामंत्री शशिकांता ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा बराबर विभागीय अधिकारियों से पदोन्नति के विषय मे कहा जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । वही बैठक मे आये हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रान्तीय अध्यक्ष की सहमति से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अगर विभाग द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया 15 दिनो के अन्दर पूर्ण नही कराई गई व अमानवीय तरीके से किये गये स्थानांतरण निरस्त या संशोधित नही किये गये तो एसोसिएशन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।