Home हलचल मुद्दा एक देश-एक चुनाव संविधान संशोधन के बिना संभव नहीं: रघुवर दास

एक देश-एक चुनाव संविधान संशोधन के बिना संभव नहीं: रघुवर दास

news_image

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की विपक्षी दलों की कोशिशों पर निशाना साधते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि यह ‘तेल और पानी’ मिलाने की तरह है। दास ने झारखंड के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराने के लिए विधानसभा जल्द भंग करने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ संविधान संशोधन के बिना संभव नहीं है। दास की पार्टी भाजपा एक साथ चुनाव कराने के विचार की मजबूती से वकालत कर रही है वहीं विपक्ष इसे संघीय ढांचे के विरुद्ध बता रहा है। दास ने यह भी कहा कि झारखंड में नक्सलवाद खात्मे के कगार पर है।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।