Home हलचल मुद्दा सरकार 2022 तक सभी को घर दिलाने की दिशा में कर रही काम: मोदी

सरकार 2022 तक सभी को घर दिलाने की दिशा में कर रही काम: मोदी

news_image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार 2022 तक सभी के लिए घर बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जोर-शोर से काम कर रही है। मोदी ने यहां रीयल एस्टेट सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिये डेढ़ करोड़ मकान बनाये जा चुके हैं। ये मकान दोगुनी गति से बनाये गये हैं ताकि 2022 तक लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019- 20 के अंतरिम बजट से आवास क्षेत्र को काफी फायदा होगा। बजट में घर खरीदारों के साथ साथ किरायेदारों के लिये भी कई प्रोत्साहन दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बजट में पांच लाख रुपये तक की कमाई वालों को आयकर से पूरी छूट दी गई है। इसका लाभ भी आवास क्षेत्र को मिलेगा क्योंकि जो भी पैसा बचेगा वह आवास क्षेत्र में जायेगा।



Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।