Home हलचल हकीकत मोहनलाल गंज एसीपी ने गरीबों की मदद हेतु उम्मीद संस्था को दिया राशन सामग्री

मोहनलाल गंज एसीपी ने गरीबों की मदद हेतु उम्मीद संस्था को दिया राशन सामग्री

news_image

मोहनलालगंज,/लखनऊ -- प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गरीब व असहाय परिवारो को भूखमरी से बचाने के लिये राशन सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराने की मुहिम चला रही लखनऊ की उम्मीद संस्था को बुधवार को मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने दिया । उन्होंने इस सामग्री मे  आटा, चावल,तेल,आलू सहित अन्य जरूरत का सामान मोहनलालगंज कोतवाली में उम्मीद संस्था के संस्थापक बलवीर सिहं मान व उपसचिव आराधना सिहं को बुलाकर जरूरतमंदो की मदद के लिये सौंपा।इस दौरान संस्था की उपसचिव आराधना सिहं ने कहा कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये जहां लखनऊ पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है तो वहीं जरूरतमंदो को राशन सहित खाने के लिये लंच पैकेट भी उपलब्ध करा रही है,पुलिस ने सकंट की इस घंड़ी में तमाम ऐसे उदाहरण पेश किये है जो काबिले तारीफ है।उन्होनें अभियान के क्रम में जरूरतमंदो की मदद के लिये राशन मुहैया कराने के लिये एसीपी संजीव कुमार सिंहा ,इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला सहित पूरी पुलिस टीम का आभार जताया।इस मौके पर उपसचिव कुलवंत सिहं,सदस्य संतोष सिहं मौजूद रहे।                     (By Sunil Gupta )

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।