Home हलचल हकीकत कमला सेवा संस्थान के हाथ, गरीब जरूरतमंदो के साथ

कमला सेवा संस्थान के हाथ, गरीब जरूरतमंदो के साथ

news_image

प्रतापगढ़ -- वर्तमान मे विश्व के अधिकतर देश कोरोना के प्रकोप से त्रस्त है । इस महामारी से भारत भी अछूता नही रहा है । भारत मे इसके बचाव के चलते लगे लाॅकडाउन को एक माह से ऊपर होने को है । जिससे आम से लेकर खास तक परेशान है । वही लाॅकडाउन के चलते रोजमर्रा के काम से जीवन यापन करने वाले आम आदमी के सामने खाने पीने की समस्या आन खड़ी हुई है।। जिसके मद्देनजर सरकार व शासन -प्रशासन जरूरतमंद आम आदमी की मदद तो कर ही रहा है । वही यूपी के जनपद प्रतापगढ़ की एक स्वयंसेवी संस्था "कमला सेवा संस्थान* द्वारा लॉकडाउन पार्ट 2 के चलते *"कोई घर* *भूखा रह ना जाए "* के संकल्प के साथ अनवरत मदद अभियान जारी किए है ।इस कड़ी मे गुरुवार को भी अजीत नगर (निकट केनरा बैंक) में संस्था के प्रमुख सहयोगी आबिद रजा के निर्देशन मे राहत सामग्री का  वितरण जारी रहा,। वही संस्था को यूनिवर्सल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रणंजय सिंह की पुत्रियां गुनगुन व परी ने अपने गुल्लक के रूपयो से खरीद कर गरीबों को देने के लिए आटा,चावल और मास्क भेजा। जिसकी सराहना करते हुए संस्था के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने कहा कि हम इन बच्चियों की परहित की भावना को देखते हुए उनका आभार जताते है। वही उन्होंने समस्त जनों से निवेदन किया की इस महामारी के माहौल में गरीब और असहाय लोगो की मदद के साथ साथ अपनी प्राकृति से जुड़े जीव-जंतुओं, पशु ,पक्षी ,जानवर सभी का ख्याल रखे। इन सभी को भी मदद की जरूत होती है। साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मी ,सफाईकर्मी, स्वयंसेवकों, पुलिस , प्रशासन व अन्य उन सभी सहायकों को जो इस जानलेवा आपदा में हमारी सुरक्षा व मदद कर रहे हैं के प्रति इनका तहे दिल से शुक्रिया अदा कर सम्मान करने की भी अपील की। ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।