Home हलचल हकीकत कमला सेवा संस्थान ने आम आदमी को राशन सामग्री सहित मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण

कमला सेवा संस्थान ने आम आदमी को राशन सामग्री सहित मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण

news_image

संवाददाता 

  प्रतापगढ़ -- कोरोना महामारी के चलते देश के पीएम मोदी ने पहले 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की फिर उसकी अवधि बढ़ा कर 3 मई कर दिया । वही गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश मे अब लाकडाउन की अवधि कुछ छूट के साथ दो सप्ताह के लिए और बढा दी गई है । वैसे ही आज लाकडाउन के चालीस दिन होने को है । ऐसे मे आम से लेकर खास तक परेशान है। देश मे लाकडाउन के चलते आम आदमी के सामने अपने व अपने परिवार के भरण-पोषण का संकट आन खड़ा हुआ है । इसके मद्देनजर सरकारी स्तर से तो आम आदमी के मदद के प्रयास तो किये ही जा रहे है । वही स्वयंसेवक और स्वयंसेवी संगठन भी बढ़ चढ़कर इसमें लगे हुए है। इसी कड़ी मे *"कमला सेवा संस्थान* द्वारा लॉकडाउन पार्ट 2 *"कोई घर भूखा रह ना जाए "* के संकल्प के के साथ रविवार को अजीत नगर निकट केनरा बैंक के पास आबिद रजा के मार्गदर्शन मे संस्थान के सहयोगियों द्वारा आम आदमी की मदद हेतु राहत सामग्री वितरण जारी रहा। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विद्युत सिंह व उनके सहयोगी जिसमे शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति व सामाजिक महिलाओं ने गरीबों व असहाय लोगों को राशन सामग्री सैनिटाइजर और मास्क वितरित किया। वही संस्था के पदाधिकारियों व सहयोगियों द्वारा कोरोना से बचाने मे लगे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व प्रशासनिक लोगों को भी सम्मानित किया गया ।,संस्था के अध्यक्ष विद्युत सिंह ने उन सभी का आभार जताते हुए लोगो से निवेदन किया की इस महामारी के माहौल में गरीब और असहाय लोगो की मदद के साथ साथ अपनी प्राकृति से जुड़े हर जीव जंतुओं, पशु ,पक्षी ,जानवर आदि का भी ख्याल रखे। इस विषम समय मे इन सभी बेजुबान प्राणियों को भी आप लोगो की मदद की जरूत है। श्री सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मी ,सफाईकर्मी, स्वयंसेवकों, पुलिस , प्रशासन व अन्य उन सहायकों को जो इस जानलेवा आपदा में आम आदमी की मदद और सुरक्षा कर रहे हैं, उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान मुरली केसरवानी , गायत्री शुक्ला सभासद, दीपेंद्र सिंह गुलाम रजा, अशोक सिंह, राशिद बाबा, अनूप सिंह, रब्बानी खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।