Home हलचल हकीकत ग्राम्यवार्ता परिवार के हाथ, श्रमिकों के साथ

ग्राम्यवार्ता परिवार के हाथ, श्रमिकों के साथ

news_image

सहायता  
 ग्राम्यवार्ता परिवार की श्रमिकों के लिए दरियादिली  

तेईसवें दिन ६५० जरूरतमंदों को खिलाया खाना

"संंवाददाता"

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित एवं  ५३ जनपदों में  प्रसारित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ग्राम्यवार्ता परिवार मीडिया के साथ ही समाजिक क्षेत्रों में भी अपना योगदान देता रहा है। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लाकडाउन में गरीबों मजदूरों का पेट भरने का भी बीड़ा उठाया है। ग्राम्यवार्ता परिवार द्वारा विगत २३ दिनों से चल रही भोजन वितरण सेवा में मंगलवार को ६५० से अधिक लोगों को भोजन वितरित किया गया।
मीडिया के सरोकार के साथ ही राष्ट्रीय हो या फिर सामाजिक मुद्दे हर क्षेत्र में यह ग्राम्यवार्ता परिवार अपनी आग्रणी भूमिका निभाता है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे बड़ी समस्या गरीबों के पेट भरने की है। इसके लिए सरकार के साथ  ही तमाम लोग बढ़ चढ़ कर अपना हर तरह का सहयोग दे रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम्यवार्ता परिवार द्वारा गत २३ दिनो से चल रही भोजन वितरण सेवा में खाने का मीनू भी बदलता रहता है। कभी तहरी तो कभी पूड़ी सब्जी,राजमा चावल, कढ़ी चावल, का वितरण किया जाता है। किंतु मंगलवार  को कढ़ी चावल का वितरण किया गया। जिसमे जगपाल खेड़ा, सहारा अस्पताल के आस पास, हुसेडिय़ा, अहमामऊ चौकी, अवध शिल्प ग्राम,  शहीद पथ पर एव असंल सिटी कालोनी में करीब ६५० लोगों को भोजन वितरित किया गया। इस कार्य के कुशल संचालन का जिम्मा समाजसेवी इंद्रेश प्रताप सिह निभा  रहे हैं। व्यवस्था में सहयोग  शिव कुमार यादव ऊर्फ गब्बर,राज कुमार शर्मा, जितेन्द्र यादव, रोशन, ज्ञानेन्द्र सिंह,  संदीप यादव, दुर्गेश यादव, बजरंगी, के केशर्मा, श्रीराम सैनी, दीपक राजपूत, छोटू, बृजेश यादव, कान्हा व पत्रकार राजेश सिंह मुख्य रूप से कर रहे हैं। 

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।