Home हलचल चर्चा-में शिवगढ मे जरुरतमंद लोगो को बाटा जा रहा है निःशुल्क राशन

शिवगढ मे जरुरतमंद लोगो को बाटा जा रहा है निःशुल्क राशन

news_image

* By मनोज मिश्रा *

बछरावां/ रायबरेली--वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन से प्रभावित गरीब,असहाय, जरूरतमंदों एवं दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए पूर्व एमएलसी एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह उर्फ शशी भदौरिया की पहल पर शिवगढ़ राजमहल में अन्न बैंक की स्थापना की गई है। जिसमें शिवगढ़ प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह,नेरथुआ प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता राम बहादुर सिंह,भवानीगढ़ प्रधान प्रतिनिधि जालिपा प्रसाद शुक्ला, गूढा प्रधान रामहेत रावत,पूर्व गूढ़ा प्रधान अवधेश रावत, हनुमान सिंह,नेरुआ प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत,ढेकवा प्रधान राजबहादुर सिंह ,पडरिया प्रधान रामराज सिंह सहित लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश विलास पैलेश में अन्न बैंक की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है ताकि शिवगढ़ क्षेत्र का कोई भी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद परिवार भूखा न सोए। श्री सिंह ने क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि अन्न बैंक की स्थापना इस संकल्प के साथ की गई है कि शिवगढ़ क्षेत्र का कोई भी परिवार भूखा न सोने पाए।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।