Home हलचल चर्चा-में बछरावां पुलिस मुस्तैदी से करा रही है लॉकडाउन का पालन

बछरावां पुलिस मुस्तैदी से करा रही है लॉकडाउन का पालन

news_image

* By मनोज मिश्रा *

बछरावां /रायबरेली--सरकार के निर्देशानुसार  लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बछरावां पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।कोरोना महामारी से बचाव केे मद्देनजर लोग अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकले। इस मुहिम के तहत बछरावां पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के साथ ही लगातार अलाउंसमेंट कर लोगो को जारूक रही है।बताते चले कि देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिससे लोग लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके कोरोना महामारी के संक्रमण से बचे रहें। जिसके लिए  पुलिस दिन-रात सुरक्षा में तैनात रहती हैं।वही अपने कर्तव्य के प्रति वफादार बछरावां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी गतदिनों दोपहर की तपिश भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे अपनी टीम के साथ बछरावां मुख्य चौराहे पर वाहनों की सघन जांच करते नजर आए। इससे इनकी कर्तव्य निष्ठा का सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है । इस चेकिंग के दौरान उन्होंने पैदल, साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार एवं चार पहिया वाहन चालकों से गहनता से पूछताछ की।वही उन्होंनेे  बगैर परमिट के मिले चार पहिया वाहनों एवं अनावश्यक रूप से बाइक से घूमते मिले लोगों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की ।वही प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यदि बिना परमिट के कोई वाहन रोड पर पाया गया अथवा बगैर किसी जरूरी काम के कोई व्यक्ति घूमते पाया गया तो उसे बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। श्री तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बगैर किसी जरूरी काम के अनावश्यक रूप से घरों बाहर बिल्कुल ना निकले। आप सभी लोग सुरक्षित रहें। इसके लिए पुलिस दिन रात लगी है । ।उन्होंने कहा कि अपने,अपने परिवार , समाज और देश की सुरक्षा के लिए आप लोग घरों के अन्दर ही रहें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखे ।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।