Home हलचल चर्चा-में रायबरेली मे 33 कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

रायबरेली मे 33 कोरोना पाजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

news_image

* By मनोज मिश्रा *

बछरावां /रायबरेली । रायबरेली जनपद अभी तक अपने आप को कोरोना के संक्रमण से जहां सुरक्षित समझ रहा था।वही 2 मरीज मिलने के बाद भी जनपद के लोग अपने आपको भाग्यशाली मान रहे थे कि जहां पूरा विश्व इस महामारी से बेहाल है । वही रायबरेली जनपद में केवल 2 मरीजों का दाग लगा हुआ है । परंतु 19 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली द्वारा भेजे गए सैंपलो में से 33 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं।इस से जनपद में कोरोना वायरस का बम विस्फोट हो गया और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पॉजिटिव होने के कारण लोगों में भी हैरानी और दहशत देखने को मिली । वही कोरोना संंक्रमण केे चलतेे 33 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीडीओ ने 33 लोगो मे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। देखा जाए तो इस तरह जनपद में अब तक 35 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।रायबरेली का फातिमा मस्जिद क्षेत्र और बछरावां को हाटस्पाट घोषित कर दिया गया है।डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि जिले में आज मिले कुल 33 कोरोना मरीजों में 16 सहारनपुर जिले के हैं। जिन्हे कृपालु इंस्टिट्यूट में पूर्व में क्वारैंनटाइन किया गया था। इनका ब्लड सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा रायबरेली निवासी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। रायबरेली के पाजिटिव लोगों में 7 कोतवाली रायबरेली के निवासी हैं तो बछरावां के 5, नसीराबाद कोतवाली क्षेत्र का 1, रोहनिया थाना क्षेत्र के 2, व दो अन्य थाना क्षेत्रो के हैं। इनमे से कुछ को पूर्व में शहर की फातिमा मस्जिद से पकड़कर कृपालु इंस्टिट्यूट में क्वरेनटाइन किया गया था और कुछ को बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक घर से। इनमें से कई दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बस्ती जिले से होकर यहां आए थे। लाक डाउन और प्रशासन द्वारा इतनी शख्ती होने के बावजूद बढ़ रहे मरीज काफी बड़ी चिंता का कारण बन रहे है। जिस कारण बछरावां एवं रायबरेली निवासियों में भी काफी डर एवं दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।