Home हलचल चर्चा-में भारत से कोरोना महामारी का सफाया होगा शीघ्र --राजा राकेश प्रताप सिंह

भारत से कोरोना महामारी का सफाया होगा शीघ्र --राजा राकेश प्रताप सिंह

news_image

( By मनोज मिश्रा )

 बछरावां रायबरेली: कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार ने बहुत सही समय पर संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया था। सरकार का यह निर्णय करोड़ों करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उठाया गया बेहतर और सराहनीय कदम था। यदि प्रधानमंत्री ने सही समय पर संपूर्ण लॉकडाउन ना किया होता, तो आज कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या करोड़ों में होती। आवश्यकता इस बात की है कि, हम लोग भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का स्वयं पालन करते हुए अन्य  लोगों को भी इसे पालन करने हेतु जागरूक करें। यह उद्गार भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने बछरावां में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किए हैं।, उन्होंने अपने संबोधन के दौरान न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्यों के सरकारों की सराहना की, बल्कि यह भी कहा कि, भारत से कोरोना महामारी का सफाया शीघ्र ही होगा बशर्ते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें। साथ ही साथ बगैर मास्क लगाए घरों से बाहर न निकले, तो हमारा संकल्प पूरा होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने कहा कि, मौजूदा समय में हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपनी इम्यूनिटी बढ़ाए रखने तथा सावधानियां बरत कर डॉक्टरों के परामर्श को मानते हुए काम करना चाहिए। स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। सौभाग्य से हमें केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसे तेजस्वी विचार वान दूरदर्शी नेता का नेतृत्व तथा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसे साधक और कर्म योगी व्यक्ति का नेतृत्व मिला है। उन्होंने भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा चेहरे पर मास्क लगाने की अपील की है। वही प्रभात साहू ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, भारतीय जनता पार्टी देश के एक-एक नागरिक के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। इन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर प्रशंसा की।कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को मास्क, सैनिटाइजर तथा साबुन का वितरण किया गया। इसके अलावा नेताओं ने बछरावा के पटेल नगर कॉलोनी में घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और मास्क का वितरण किया।इस मौके पर बछरावां विधायक सहित ,वरिष्ठ संवाददाता बृजेश शुक्ला, महराजगंज ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता जन्मेजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता प्रभात साहू, हरि पांडेय, वंदना सिंह, सुधा अवस्थी, प्रीति पांडेय, सुघर बहादुर सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।