Home समाचार बाजार अब फ्लाइट का टिकट बुक कराना हुआ बहुत आसान,

अब फ्लाइट का टिकट बुक कराना हुआ बहुत आसान,

news_image

नई दिल्ली. विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने हवाई यात्रियों के लिए टिकट बुक (Ticket Booking) करना आसान कर दिया है. अब यदि आप विस्तारा एयरलाइन की टिकट बुक करते हैं तो किसी ऐप (Ticket Booking App) की जरूरत नहीं पड़ेगी. विस्तारा एयरलाइंस के मुताबिक अब आप सीधे गूगल सर्च (Google Search) पर जाकर उसकी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं गूगल सर्च पर जाकर आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.

गूगल से कैसे बुक करें टिकट
विस्तारा एयरलाइन के अनुसार, यात्री अब सीधे गूगल के फीचर 'बुक ऑन गूगल' (Book on Google) पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (CCO) विनोद कण्णन ने उम्मीद जताई है कि बुक ऑन गूगल के नए फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने में बेहतर अनुभव मिलेगा. साथ ही यात्रियों को अब विस्तारा की टिकट के लिए दूसरे ऐप पर भी निर्भर नहीं रहना होगा.

Leave a Comment

महत्वपूर्ण सूचना

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।